SSC CHSL Recruitment 2024: एसएससी सीएचएसएल में निकली 3712 पदों पर भर्ती। अभी करे आवेदन अपने मोबाइल से। - gotrend.site

SSC CHSL Recruitment 2024: एसएससी सीएचएसएल में निकली 3712 पदों पर भर्ती। अभी करे आवेदन अपने मोबाइल से।

दोस्तों आप एसएससी सीएचएसएल में भर्ती होने का सपना देखते हो। तो आपका यह सपना इस साल पूरा हो सकता है। क्युकी SSC CHSL Recruitment 2024 की भर्ती आ गयी है। इसमें भर्ती होने के लिए आपको 12वी पास होना अनिवार्य है। दोस्तों इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन निकल चूका है। और अगर आपका सपना है सीएचएसएल में नौकरी करने का तो हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दी है। तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़े। आपके जितने भी प्रश्न है SSC CHSL Recruitment 2024 के लिए वो सारे क्लियर हो जाएंगे। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, कौन अभ्यार्थी इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई कर सकता है, क्वालिफिकेशन क्या रहने वाली है, अभ्यार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए और भी बहुत कुछ।

SSC CHSL Recruitment 2024 Basic Overview

Recruitment Organization Staff Selection Commission (SSC)
Advt No. SSC CHSL 2024
Post Name Various Posts including the DEO, LDC
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Vacancies 3712
Category SSC CHSL 2024 Notification
Job Location All India
Mode of Apply Online
Last Date Form 7 May 2024
Official Website ssc.gov.in

SSC CHSL Recruitment 2024 Form Apply Fee

एसएससी सीएचएसएल 2024 की भर्ती में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। इन सभी केटेगरी के अभ्यार्थी फ्री में इस भर्ती के फॉर्म भर सकते है। लेकिन सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को SSC CHSL Recruitment 2024 की भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क भरना होगा।

Category Fees
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाओं और एक्स-सर्विसमैन Rs. 0/-
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग Rs. 100/-
भुगतान का प्रकार ऑनलाइन

SSC CHSL Recruitment 2024 Important Dates

जैसा की SSC CHSL Recruitment 2024 के भर्ती का नोटिफिकेशन निकल चूका है। कुल 3712 पदों पर यह भर्ती करवाई जाएगी। और इस भर्ती के फॉर्म भरने के ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके है। और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मई 2024 है। जो भी इक्छुक अभ्यार्थी है वह जल्द से जल्द इस भर्ती का फॉर्म भर दे। और इसके बाद आपको इस भर्ती के लिए टीयर 1 एग्जाम आयोजित करवाया जाएगा। जो 1 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक होगा। और जो बच्चे फर्स्ट एग्जाम में क्वालीफाई होंगे। उनका बाद में टीयर 2 एग्जाम भी करवाया जाएगा।

Event Date
SSC CHSL Recruitment 2024 Form Apply Start Date 8 April 2024
SSC CHSL Recruitment 2024 Last Date 7 May 2024
Application Form Correction Date 10 to 11 May 2024
SSC CHSL Recruitment 2024 Exam date 1 to 12 July 2024

SSC CHSL Recruitment 2024 Educational Qualification

SSC CHSL 2024 में एलिजिबल होने के लिए अभ्यार्थी का न्यून्तम 12वी पास होना अनिवार्य है। और LDC/ JSA पद के लिए अभ्यार्थी किसी भी विषय से 12वी पास होना चाहिए। और DEO पद के लिए अभ्यार्थी के पास 12वी मे Math और Science विषय होना अनिवार्य है।

Post Name Qualification
LDC/ JSA 12th Pass
DEO 12th Pass with Math and Science

SSC CHSL Recruitment 2024 Age Limit

SSC CHSL Recruitment 2024 की भर्ती में एलिजिबल होने की न्यून्तम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस उम्र सीमा के बीच के अभ्यार्थी एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए एलिजिबल है। और वही ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए उम्र भी छूट भी दी जाएगी।

Post Minimum Age Maximum Age
DEO 18 years 27 years
LDC/JSA 18 years 27 years
Category Age Relaxation
OBC 3 years
SC/ST 5 years
Persons with Disabilities (PwD-Unreserved) 10 years
PwD + OBC 13 years
PwD + SC/ST 15 years
Ex-Servicemen 3 years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the closing date.
Candidates domiciled in Jammu & Kashmir from 1st January 1980 to 31st December 1989 5 years

SSC CHSL Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी सीएचएसएल 2024 भर्ती में सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले टीयर 1 और टीयर 2 एग्जाम को क्लियर करना होगा। उसके बाद स्किल/टाइपिंग टेस्ट देना होगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम क्लियर करने वालो का सिलेक्शन हो जाएगा।

  • Tier-1 Written Exam
  • Tier-2 Written Exam
  • Tier-3 Skill / Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CHSL Recruitment 2024 Tier-I Exam

एसएससी सीएचएसएल टियर वन एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह एग्जाम पूर्ण रूप से ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होगा। जो की MCQ टाइप्स के प्रश्न होंगे। जिसमे आपको 4 उत्तर में से किसी एक सही उत्तर पर टिक मार्क करना होगा। यह पेपर टोटल 200 मार्क्स का होगा। जिसमे प्रत्येक उत्तर के आपको 2 नंबर मिलेंगे। और प्रत्येक उत्तर गलत होने पर 0.50 अंक के नेगेटिव मार्किंग भी होगी। और यह पूरा पेपर करने में केवल 60 मिनटस का समय दिया जाएगा।

Subject No. of MCQ Max Marks
English Language 25 50
General Intelligence 25 50
General Awareness 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
Total 100 200

SSC CHSL Recruitment 2024 Tier-II Exam

SSC CHSL Recruitment 2024 Tier-II Exam

SSC CHSL Recruitment 2024 Pay Scale

Post Name Pay Level
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) Level-2 (Rs. 19,900-63,200)
Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA) Level-4(Rs. 25,500-81,100)
Data Entry Operator (DEO) Level-4(Rs. 25,500-81,100) and Level-5(Rs. 29,200-92,300)

SSC CHSL Recruitment 2024 Important Links

Start SSC CHSL Recruitment 2024 8 April 2024
Last Date Online Application form 7 May 2024
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Check All Latest Jobs Click Here

How to Apply SSC CHSL Recruitment 2024

एसएससी सीएचएसएल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन आप एसएससी की ओफिसिअल वेबसाइट में जाकर कर सकते है। अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना नहीं आता तो इसके लिए मैने निचे एक वीडियो दी है। आप इस वीडियो को देख कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment