Redmi A3x Launch Date in India: मात्र 5,999 रूपए में रेडमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च। - gotrend.site

Redmi A3x Launch Date in India: मात्र 5,999 रूपए में रेडमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च।

रेडमी एक अच्छे और शानदार फीचर्स वाला और सस्ता स्मार्टफोन भारत में जल्द लाने वाला है। जिसका नाम Redmi A3x होने वाला है। रेडमी ने इसे पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया है और अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देने वाला है। यह रेडमी के ग्राहकों के लिए खुबखबरी है जो सस्ते और बजट में रेडमी का लेटेस्ट फीचर्स वाला फ़ोन लेना चाह रहे थे वह Redmi A3x स्मार्टफोन को आँख बंद करके खरीद सकते है। इससे पहले हम इस फ़ोन में मिलने वाले सारे फीचर्स और खूबियां आपको बता देते है। कि Redmi A3x Launch Date, Price, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है।

Redmi A3x Specification

रेडमी कंपनी द्वारा इस फ़ोन में Unisoc Helio T603 चिपसेट वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। और यह 1.8GHz की ब्लॉक स्पीड पर काम करेगा। साथ ही यह फ़ोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। और इस फ़ोन का वजन 193 ग्राम और थिकनेस 8.3mm की होने वाली है। साथ में फ़ोन लॉक सुविधा के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक दिया जाएगा।

Redmi A3x Camera 

रेडमी ने कम कीमत में इसमें एक शानदार क्वालिटी के कैमरे दिए है। इसमें रियर साइड में 8 MP का वाइड एंगल और 0.08 MP का AI वाला ऑटोफोकस के साथ ड्यूल कैमरे दिए जाएंगे। और इसमें HDR और 1080p @ 30 fps वाली फुलएचदी में वीडियो रिकॉर्डिंग का आनंद भी ले पाएंगे। साथ ही इसके फ्रंट साइड में 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। और इसमें भी आप शानदार क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

Redmi A3x Ram & Rom

कंपनी ने इस फ़ोन में काफी बढ़िया स्टोरेज दिया है। कम कीमत होने के बाद भी रेडमी ने इसमें 3 GB रैम और 3 GB एक्स्ट्रा रैम बढ़ाने का ऑप्शन दिया है जो की वर्चुअल रैम होने वाली है। और साथ ही 64 GB तक का इंटरनल मेमोरी स्टोरेज दिया है। और इसमें 1 TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज मेमोरी कार्ड भी डाल सकते हो।

Redmi A3x Display

इस फ़ोन में रेडमी ने काफी बड़ी अच्छी और क्वालिटी की 6.71 इंच की डिस्प्ले दी है। यह IPS स्क्रीन डिस्प्ले होने वाली है और इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz होने वाला है। इसके अलावा इस डिस्प्ले का पिक्सेल रेसोलुशन 720 x 1650 होने वाला है। और इसमें आपको डिस्पली स्क्रीन पर वाटर ड्राप नौच भी देखने को मिलेगा। इसकी 268 PPI की पिक्सेल्स डेंसिटी होने वाली है। और इसकी डिस्प्ले स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें गोरिल्ला गिलास 3 भी दिया जाएगा। और बाहर धुप में इसमें डिस्प्ले विज़ुअल के लिए इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की होने वाली है।

Redmi A3x Battery & Charger

बैटरी भी रेडमी ने इसमें अच्छी क्वालिटी और लॉन्ग लास्टिंग दी है। जो 5000 mAh की रहने वाली है। और साथ में USB टाइप सी वाला 10W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया है। कंपनी ने कम कीमत के बावजूद इसमें बैटरी दमदार दी है।

Redmi A3x Price & Launch Date in India

रेडमी कंपनी ने इसमें काफी शानदार और लेटेस्ट फीचर्स दिए है। इसके बावजूद कंपनी ने भारत में इस फ़ोन कीमत मात्र 5,999 रूपए रखने वाली है। और अभी रेडमी ने यह फ़ोन पाकिस्तान देश में लॉन्च कर दिया है जहां इसकी कीमत 18,999 रूपए है। अब smartprix.com और एक्सपर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द रेडमी भारत में इस फ़ोन को लॉन्च जा रही है। जिसमे यह तीन कलर वेरिएंट में औरोरा ग्रीन, मूनलाइट वाइट और मिडनाईट ब्लैक होने वाला है।

निष्कर्ष

दोस्तों Redmi A3x को रेडमी बहुत जल्द भारत में लाने जा रहा है। इसमें मात्र 5,999 रूपए में जबरदस्त और लेटेस्ट फीचर्स होने वाले है। जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बता दिया है। आप इसे लेने से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अच्छे से जान ले। जो हमने इस वेबसाइट gotrend.site पर बताया है।

Leave a Comment