Realme GT 6 Launch Date in India: 120W सुपरफास्ट चार्जर और 24 GB की दमदार रैम के साथ लॉन्च होगा। - gotrend.site

Realme GT 6 Launch Date in India: 120W सुपरफास्ट चार्जर और 24 GB की दमदार रैम के साथ लॉन्च होगा।

बाजार में स्मार्टफोन्स में आज कल कड़ी की टक्कर हो रही है। जिसमे हर कंपनी अपने बेस्ट स्मार्टफोन का बाजार में लॉन्च कर रही है। Realme GT 6 को भी रियलमी कंपनी कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। और इस फ़ोन में रियलमी शानदार और तगड़े फीचर्स दिए है। इसलिए जितने भी लोग इस फ़ोन को खरीदना चाहते है। वह इससे पहले इसके फीचर्स जान ले। और इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हो। बस कुछ ही दिनों में यह फ़ोन फिल्पकार्ट पर आपको मिलने लग जाएगा। इसमें रियल मी ने 24 GB की तगड़ी रैम और 5500 माह की बड़ी बैटरी के साथ शानदार कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, डिस्प्ले और अन्य मुख्य फीचर्स दिए है। जिनके बारे में आज हम बताने जा रहे है।

Realme GT 6 Specification

रियल मी का इस फ़ोन में फेस अनलॉक और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। और इसमें कंपनी ने एक धाकड़ 8s जेन 3 चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रगन वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। जिसकी 3 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करने की क्षमता है। ऐसे प्रोसेसर आपको इस फ़ोन में काफी बढ़िया स्मूथनेस का अनुभव होगा।

Realme GT 6 Camera 

इस फ़ोन के रियर साइड में रियल मी द्वारा ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। जो 50 MP वाइड एंगल और 32 MP अल्ट्रा वाइड और 48 MP का ऑटो फोकस के साथ आएगा। जिसमे आपको अच्छा फोटो शॉट्स और फोकस के लिए Sony LYT-808 सेंसर भी दिया जाएगा। और इस फ़ोन में नाईट मोड, स्ट्रीट शूटिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स के साथ साथ अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ इसमें आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 4K @ 30 fps में अल्ट्रा एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी मौजूद है। और इसके फ्रंट में 32 MP का स्क्रीन फ़्लैश के साथ पंच होल वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Realme GT 6 Battery & Charger

रियलमी इस फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 120W का सुपरवूस चार्जर देने वाला है। और साथ ही इसमें 5500 mAh की दमदार ड्यूल सेल बैटरी भी मिलेगी। रियल मी कंपनी ने दावा किया है। यह बैटरी 46 घंटे का टॉकटाइम देने की क्षमता रखती है। साथ ही यह चार्जर 0 से 50 % तक बैटरी को मात्र 10 मिनट्स में और पूरा फुल 100 % चार्ज करने में 28 मिनट का समय लेने में सक्षम है।

Realme GT 6 Display

रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.78 इंच की पंच होल के साथ अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देने वाला है। जिसकी पिक्सेल रेसोलुशन 1240 x 2772 की और 144 Hz की रिफ्रेश रेट रहने वाला है। साथ ही इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 448 ppi की पिक्सेल डेंसिटी भी होने वाली है। इस डिस्प्ले में आपको काफी अच्छी स्मूथनेस और एक अच्छा विज़ुअल देखने को मिलेगा।

Realme GT 6 Ram & Rom

रियलमी इस फ़ोन में हाई क्वालिटी की रैम स्टोरेज देने जा रहा है इसमें कुल रैम 24 GB होगी जिसमे 12 GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम और 12 GB फ़ोन में रैम मिलेगी। साथ ही इसमें इंटरनल स्टोरेज 256 GB की काफी शानदार रहने वाली है। परन्तु इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड एक्सटर्नल स्टोरेज सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Realme GT 6 Price & Launch Date

अभी रियल मी कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सटीक कीमत की होगी इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन स्मार्टप्रिक्स और अन्य बड़ी साइट्स के मुताबिक इस फ़ोन की भारत में शुरुवाती कीमत 49,990 रूपए होने की संभावना है। लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह फ़ोन June 20 को लॉन्च होने की पूरी संभवना है। और यह आपको लॉन्च होने के साथ ही फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

Read More Article :

Vivo Y300 Pro 5G Launch Date in India : 16 GB की शानदार रैम और कैमरा होगा जानदार।

Leave a Comment